रेत माफियाओं ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर की हत्या
MP News: मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की रात को पटवारी की सरेआम ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. देर रात पटवारी प्रसन्न सिंह को अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद वह अपनी तीन सदस्यों की टीम के साथ वहां पहुंचे थे. खबरों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने कुछ रेत माफियाओं को पकड़ भी लिया था, लेकिन अंत माफिया किसी तरह उनसे छूट गए और ट्रैक्ट से कुचल कर उनकी हत्या कर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक यह घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी पर हुई. इस जगह पर प्रशासन पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई कर रहा था, लेकिन माफिया बेखौफ होकर वहां अपना अवैध उत्खनन का खेल कर रहे थे.
ट्रैक्टर आरोपी चालक शुभम गिरफ्तार
घटना के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने भी आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोप चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन को लेकर उस क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही थी. उसी सिलसिले में निगरानी के लिए पटवारी प्रसन्न सिंह वहां गए थे. उन्होंने वहां खनन माफियाओं को रोकने की कोशिश की. एक ट्रैक्टर रेत लेकर वहां से जा रहा था. उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन माफियाओं ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं इस घटना पर कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है. यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है.
उन्होंने आगे लिखा मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. ओम शांति.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.