पीएम मोदी (फोटो ट्विटर)
PM Modi Rally Today: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए एक बार फिर जनसभा संबोधित करने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल में जनसभा के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी तंज कसा. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास Made in China मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.’
‘भारत में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल फोन बन रहे’
कांग्रेस के शासन को याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये से कम के मोबाइल फोन बना करते थे. जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल फोन बनते हैं. आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है. त्योहारों के अवसर पर भारत में बने उत्पाद, भारतीयों के बनाए उत्पाद खरीद रहा है. लेकिन क्या कांग्रेस के किसी भी नेता ने लोकल के लिए वोकल होने को कहा?’
राहुल ने कहा था- मोबाइल फोन के पीछे देखो मेड इन चाइना दिखेगा
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के हरदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘Made in China’ को ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ बनाने की बात बोली थी. राहुल ने कहा, ‘आप मोबाइल फोन के पीछे देखो, शर्ट के पीछे देखो, जूते के नीचे देखो, आपको Made in China दिखेगा. आपने कभी किसी कैमरे के पीछे, शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है? यह हम करना चाहते हैं.’
राहुल ने कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि हमारी सरकार हो, और जब चाइना का कोई युवा अपना फोन निकाले तो उसके पीछे लिखा हो मेड इन मध्य प्रदेश. वो चाइनीज कहे कि यार यह मध्य प्रदेश कहां है? मैं जाकर देखना चाहता हूं. यह कौन सी जगह है जिसने हमारी सारी नौकरी ले ली और Made in China को मेड इन मध्य प्रदेश बना दिया.’
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.