Bharat Express

हमारी सरकार ने राजस्थान में 5 साल में 2 लाख, लेकिन बीजेपी ने मध्य प्रदेश में दिया मात्र 21 लोगों को रोजगार: प्रियंका गांधी

Rajasthan election 2023: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को चुनाव का मतदान होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस भाजपा के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज प्रियंका गांधी शाहपुरा आईं.

priyanka gandhi congress

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra Rally Today: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी शाहपुरा में जनसभा संबोधित करने आईं. यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और अपनी पार्टी की सरकार की तारीफ की. शाहपुरा में प्रियंका ने कहा, “राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार बनाए. क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया..आप सोच रहे होंगे कि लाखों को रोजगार दिया..आप सोच रहे होंगे कि हजारों को रोजगार दिया…नहीं दिया. मैं बताती हूं- मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं.”

Priyanka gandhi congress

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज चूरू भी जाएंगी, जहां वे चूरू कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में जयपुर रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगी. इसको लेकर मंगलवार शाम होटल सनसिटी में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़िए: “राजस्थान को तबाही की ओर ले जाया जा रहा”, पीएम मोदी बोले- सचिन पायलट को सजा देने पर तुली है कांग्रेस

राहुल ने भी बोला भाजपा पर हमला

प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी भी राजस्थान आए. यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भरतपुर के नदबई में एक जनसभा को संबोधित किया. नदबई में राहुल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा, “जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं. एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है. वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं. पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है. दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा…”

— भारत एक्सप्रेस

Also Read