ज्योति व उनके पति अरविंद लवानिया पर ये भी आरोप है कि बाजार भाव से कम में इनकी रजिस्ट्री कराई गई है.
Rajasthan Govt officer Jyoti Bhardwaj: जयपुर की रहने वाली एक महिला अफसर ने गजब कर डाला. राजस्थान सचिवालय में तैनात महिला अफसर ज्योति भारद्वाज ने 2 दिन के अंदर 26 फ्लैट खरीद डाले. उसने 26 में 15 फ्लैट अपने और 11 बेटे के नाम पर खरीदे. चौंकाने वाली बात यह है कि सारी प्रॉपर्टी चेक से खरीदी, बिना लोन ही रजिस्ट्री करवा ली. करोड़ों रुपये की ये खरीद अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
मामला उजागर होने के बाद राजस्थान सरकार ने ज्योति भारद्वाज और उसके बेटे रोहन वशिष्ठ के खिलाफ आय से अधिक धन के मामले में जाँच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री के लिए उन्होंने 30 लाख रुपए से अधिक का स्टांप ड्यूटी चुकाया. और, इस पेमेंट के लिए उन्होंने लोन तक लेने की जरूरत नहीं पड़ी. उनके द्वारा खरीदे गए फ्लैटों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
कौन हैं ज्योति भारद्वाज, क्या है ओहदा?
ज्योति भारद्वाज जयपुर में रहती हैं, और वह राजस्थान सचिवालय में तैनात हैं. उनका पद राजस्थान सरकार में सचिव स्तर का है, और वह कार्मिक विभाग के स्टोर में सामान खरीदारी करने के मामलों की प्रभारी हैं. वे अलवर में लंबे समय तक जिला कोषाधिकारी और मत्स्य विश्वविद्यालय में वित्तीय नियंत्रक के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 26 फ्लैट की रजिस्ट्री करवाई, उनमें से 15 फ्लैट उन्होंने खुद के नाम पर और 11 फ्लैट अपने बेटे रोशन वशिष्ठ के नाम पर लिए.
बेचने वाली कंपनी के डायरेक्टर ने किया केस
ऑप इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति ने जिस बिल्डर से ये फ्लैट खरीदे, अब वो खुद के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा रहा है. उस बिल्डर का कहना है कि उसके साथ घपला हो गया है. ज्योति ने ये सभी फ्लैट ‘बनी बिल्डटेक’ नाम की कंपनी से खरीदे, इस कंपनी का ऑफिस जयपुर के मनसरोवर लिंक रोड पर स्थित जेडीए मार्केट में है. कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि ये प्रॉपर्टी चेक से खरीदी गई, लेकिन कोई भी चेक कैश नहीं हो पाया. अब उन्होंने इस मामले में कोर्ट में केस किया है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.