Bharat Express

Ram Mandir: “संजय राउत को बहुत दर्द है, इसलिए रामलला को…”, पुजारी सत्येंद्र दास ने UBT सांसद पर किया पलटवार

Ram Mandir: सत्येंद्र दास ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि- संजय राउत को बहुत दर्द है, वे दर्द व्यक्त नहीं कर सकते हैं इसलिए भगवान राम को इसमें घसीट रहे हैं.

satyendra dass

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास

Ram Mandir: एक तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर उद्घाटन में विपक्षी नेताओं को भेजे जा रहे निमंत्रण पर जमकर सियासत हो रही है. शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत लगातार बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनका यह भी कहना है कि उनकी पार्टी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा गया है. वहीं  राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा चुका है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन भी शामिल हैं.

हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक साफ नहीं किया गया है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे या नहीं. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि उचित समय आने पर इस पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं इस बीच राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने संजय राउत के हमले का जवाब दिया है.

राम मंदिर के पुजारी ने दिया ये जवाब

सत्येंद्र दास ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि- संजय राउत को बहुत दर्द है, वे दर्द व्यक्त नहीं कर सकते हैं इसलिए भगवान राम को इसमें घसीट रहे हैं. बीजेपी ने आस्था और विश्वास पर सत्ता प्राप्त की है न कि भगवान राम को राजनीति में लाकर, जिन्होंने भगवान राम को नकार दिया है वो हार गया है और जिसने स्वीकार किया है वो आज सत्ता में है.

यह भी पढ़ें- “पीएम मोदी की ऐसी क्रूरता देखकर दुख होता है”, पहलवानों के मुद्दे पर भड़के Rahul Gandhi

संजय राउत ने बोला था हमला

बता दें कि संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि- अगर कोई एक पार्टी कहती है कि राम हमारे हैं तो वे राम को छोटा कर रहे हैं. हमारी पार्टी ने राम के लिए बलिदान दिया है. अब मुझे लगता है कि अयोध्या से ही बीजेपी की सरकार चलेगी. पीएमओ से बीजेपी के ऑफिस तक सब अयोध्या से ही चलेगा.’ उन्होंने कहा, ’22 जनवरी के बाद बीजेपी श्रीराम को पार्टी से प्रत्याशी बना देगी. वहीं जब उनसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के इवेंट में नहीं जाएंगे, ये बीजेपी की रैली है. वे इस कार्यक्रम के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read