अयोध्या में पीएम मोदी
Ram Lalla Pran Pratishtha Photos: श्री राम नगरी अयोध्या में पुर्नस्थापित राम जन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला के मूर्तरूप की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. PM मोदी ने श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन कर उनकी आरती के साथ पूजा पूरी की. इस अवसर पर PM मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य पुजारी गर्भगृह में मौजूद रहे.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तस्वीरें आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे प्रभु श्रीराम के बाल विग्रह की पूजा अर्चना की गई. राम मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि आज सुबह मंत्रोच्चार के साथ रामलला को जगाया गया था. इसके बाद वैदिक मंत्रों के साथ मंगलाचरण हुआ. सुबह 10 बजे से शंख समेत 50 से ज्यादा वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ.
दोपहर 12.29 बजे रामलला के मूर्तरूप की प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य विधि शुरू हुई. 84 सेकेंड में ही मूर्ति में प्राण स्थापना हो गई. इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में PM मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लेकर आचमन और पवित्रीकरण किया. उन्होंने मुख्य पुजारी की देख-रेख में अपने हाथ से कुशा और शलाका खींचा.
यह भी पढि़ए: स्वर्ग-सा सुंदर राम मंदिर! 500 बरसों का इंतजार खत्म, गर्भगृह में विराजे रामलला, 22 तस्वीरों से कीजिए दर्शन
PM मोदी ने मंत्रोच्चार के साथ श्री रामलला के चरणों में जल छोड़ा, फिर अक्षत और पुष्प चढ़ाए. इसके बाद नैवेद्य लगाकर आरती के साथ पूजा पूरी की. इसके बाद रामलला को साष्टांग प्रणाम किया और संतों का आशीर्वाद लिया.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अब राम मंदिर के मंडप में वसोधारा पूजन होगा. वहां ऋग्वेद और शुक्ल यजुर्वेद की शाखाओं का होम और परायण होगा. इसके बाद आज ही शाम को पूर्णाहुति होगी और देवताओं का विसर्जन किया जाएगा.
#AyodhyaRamMandir Live: अयोध्या धाम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम- Pran Pratishtha#RamLala #PranPratishtha #RamCharan𓃵 #Chiranjeevi #RamlalaPranPratishtha #UttarPradesh #BharatExpress | @myogiadityanath @narendramodi https://t.co/eJ58rVBX4p
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 22, 2024
– भारत एक्सप्रेस