राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान
Rajathan Elections 2023: राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. उसी दिन देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त है और प्रदेश में 50 हजार में ज्यादा शादियां होने की संभावना हैं. इसके अलावा खाटू श्याम का मेला भी है. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि क्या इससे मतदान प्रभावित हो सकता है. प्रदेश में लाखों लोग खाटू श्याम के मेले में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. प्रशासन के लिए मतदान करना बड़ी चुनौती बन सकता है, क्योंकि शादी, मेले के लिए गाड़ियां बुक रहेंगी. वहीं कितने लोग अपने इन कामों को छोड़कर मतदान के लिए जाएंगे. क्या इससे मतदान के प्रतिशत पर फर्क नहीं पड़ेगा.
चुनाव आयोग वैसे तो मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करता है. इसके लिए लोगों को जागरुक भी करता है. ऐसे में चुनाव आयोग ने उसी दिन चुनावों की तारीख रखी है, जिस प्रदेश में इतने सारे कार्यक्रम हैं.
50 हजार से ज्यादा शादियां और खाटू श्याम का मेला…
जाहिर है कि शादी के कार्यक्रम में लोग ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. वहीं खाटू श्याम का मेला भी है. प्रशासन के सामने यह बड़ी चुनौती बनेगा. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 74.41 प्रतिशत मतदान रहा था. इस बार चुनाव की तारीख ने सभी को परेशान कर रखा है. शादी में कारोबार से जुड़े लोग काफी व्यस्त रहते हैं. इसमें बैंड वाले, कोरियोग्राफर, बिजली वाले, सफाई वाले, रानश विक्रेता और भी तमात लोग इसमें लगे रहते हैं. ऐसे 50 हजार से ज्यादा शादियां हैं. ऐसे में लाखों लोग इससे जुड़े रहने के चलते व्यस्त होंगे.
प्रदेश में एकादशी के दिन खाटू श्याम का मेला रहता है. इसमें सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों से लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने आते हैं. इस दिन प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Case: “मैं एनकाउंटर में मारा गया तो कौन जिम्मेदार होगा?” संजय सिंह ने कोर्ट में लगाया आरोप, मचा हंगामा
प्रशासन के सामने होगी बड़ी चुनौती
इस बार चुनाव में प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. खाटू श्याम मेले और शादी की तैयारियों को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग क्या तैयारियां करता है ये देखना होगा. इसके अलावा पिछले बार चुनावों के 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान रहा था. ऐसे में देखना होगा कि इस बार चुनाव कितनी मतदान रहता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.