Bharat Express

भूलकर भी ओवन में इन चीजों को ना करें गर्म, खाने पर हो सकता है ये नुकसान

क्या आप जानते हैं कि ओवन में खाने-पीने की कुछ चीजों को गर्म करने से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि वह कौन सी चीजें है.

side effects of reheating foods in oven: माइक्रोवेव और ओवन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान आज ज्यादतर घरों के किचन में इस्तेमाल किए जाते हैं. ओवन में खाना पकाना लोगों को आसान काम लगता है. ओवन की खासियत भी यही है कि इनमें बिना किसी काम के कुछ ही मिनटों में खाना बनकर तैयार हो जाता है.वहीं, फ्रिज में रखा बचा हुआ खाना गर्म करने के काम भी ओवन में किए जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ओवन में खाने-पीने की कुछ चीजों को गर्म करने से स्वास्थ्य को नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते है कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में जो ओवन में गर्म नहीं करनी चाहिए.

भूलकर भी गर्म न करें ये चीजें

चावल को न करें गर्म

आमतौर पर लोग रात का बचा खाना फ्रिज में रखते हैं और अगले दिन उसे गर्म करके खाते-खिलाते हैं. खासकर बचे हुए चावलों से ओवन में फ्राइड राइस या वेजिटेबल पुलाव बनाया जाता है. ठंडे चावलों को ओवन में दोबारा गर्म करने से उनमें कई तरह के बैक्टेरिया हो सकते हैं और इन चावलों को खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

उबले हुए अंडे

पके हुए या उबाले हुए अंडों को ओवन में दोबारा गर्म करने से वह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. दोबारा गर्म करने से अंडों में बैक्टेरिया हो सकते हैं. इस तरह से दोबारा पकाया गया या गर्म करने के बाद अंडे को खाना डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए हानिकारक साबित होता है.

आलू को न करें गर्म

आलू को भी गर्म करना किसी खतरे से कम नहीं है. ऐसा कहा जाता है की आलू को गर्म करने से बैक्टेरिया बढ़ने के चांस रहते है जिससे फूड पॉइजनिंग होने का खतरा और बढ़ जाता है.

चिकन

अगर आप रात का बचा हुआ खाना फेंकने की जगह सुबह खाने के बारे में सोतचे है तो ये आपके स्वास्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. लेकिन अगर आप ऐसा चिकन को लेकर भी सोचते हैं तो ये सही नहीं होगा. क्योंकि ऐसा करने से चिकन में मौजूद प्रोटीन टॉक्सिक में बदल जाता है और फूड पॉइजनिंग होने का डर भी बढ़ जाता है. लेकिन आप चिकन को फेंकना नहीं चाहते हैं तो आप इसे गैस पर कम तापमान पर धीरे-धीरे गर्म कर सकते हैं. लेकिन भूलकर भी इसे ओवन पर गर्म न करें.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read