Bharat Express

Happy Children’s Day 2023: बाल दिवस पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Happy Children’s Day 2023: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर को हर साल बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस के इस मौके पर इन संदेशों के जरिए आप भी शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस की शुभकामनाएं

Happy Children’s Day 2023: बचपन एक बहुत ही अनमोल खजाना है इससे संबंधित पुरानी यादें व्यक्ति को भावुक कर देती हैं. भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की खास वजह है देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 14 नवंबर को जन्मदिन होता है.

पंडित नेहरू बच्चों को बहुत प्रेम करते हैं, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे. इस कारण नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आज बाल दिवस के मौके पर हम इसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम आपको इस दिन से संबंधित प्यार भरा मैसेज शेयर कर रहे हैं.

इन संदेशों के जरिए दें बाल दिवस की बधाई

बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार

करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

न रोने की वजह होती है,

ना हंसने का कोई बहाना.

ऐसा होता है बचपन,

जो मुझे खुलकर है बिताना.

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

वो बचपन का जमाना था

जो खुशियों का खजाना था.

चांद पर जाने की चाहत थी

पर दिल तो तितली का दीवाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

जब थे दिन बचपन के

वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

बचपन है ऐसा खजाना

आता है न जो दोबारा

मुश्किल है इसको भुलाना

वो खेलना, कूदना और खाना

मौज मस्ती में बलखाना!

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई,

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे!

बाल दिवस की शुभकामनाएं.

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,

बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,

दिल के भरा अनोखा प्यार,

करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read