Bharat Express

Teachers Day 2023 Wishes: अपने गुरु के प्रति जाहिर करें सम्मान, भेजे ये खूबसूरत मैसेज

Teachers Day 2023 Wishes: अगर आप अपने टीचर्स को वर्चुअली विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे कोट्स, मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आपके टीचर खुश हो जाएंगे.

टीचर्स डे 2023

टीचर्स डे 2023

Teachers Day 2023 Wishes: हर साल शिक्षक दिवस (Teacher Day 2023) को बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन को आज यानी 5 सितंबर के दिन देश पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस के अवसर पर मनाते है. इस दिन स्कूल-कॉलेज में बच्चे टीचर बनकर अपनी टीचर्स को रिप्रेजेंट करते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट्स, रोजेज और अलग अंदाज में विश करते हैं. (Happy Teacher’s Day Wishes) लेकिन अगर आप अपने टीचर्स को खुश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप और फैसबुक के जरिए मैसेज भेजकर अपने टीचर को खुश कर सकते हैं.

टीचर्स डे पर भेजे ये खूबसूरत मैसेज

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आपका स्नेह और आशीर्वाद

जहां हूं मैं आज, उसमें है आपका सबसे बड़ा योगदान
आप जैसे गुरू ही बनाते हैं इस पदवी को इतना महान!
Happy Teacher Day !

मां ने दिया जीवन, पिता ने दिया प्यार,
पर इस जीवन के लिए गुरु आपने ही किया तैयार!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें:Swara Bhaskar: ‘वादा करती हूं, दोबारा ऐसा नहीं करूंगी…’ प्रेग्नेंट स्वरा भास्कर को सता रही है पति की याद

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम बार-बार
हर बार हाथ बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !
Happy Teachers Day !

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read