Bharat Express

राम मंदिर उद्घाटन के बाद PM मोदी का संकल्‍प- 1 करोड़ घरों पर सोलर सिस्‍टम लगाएगी सरकार, सूर्य से रात में भी रोशन होगा देश

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए सरकार लाखों घरों को सोलर लाइट से रोशन कराएगी. आज PM ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर यह ऐलान किया. भारतवासियों के घर की छत पर अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम होगा.

PM Modi Surya Narayan

“प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी मोदी सरकार

Pradhanmantri Suryoday Yojana: श्री राम नगरी अयोध्‍या में पुर्नस्‍थापित रामजन्‍मभूमि मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला के मूर्त-रूप की प्राण-प्रतिष्‍ठा हो गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक संबोधन दिया. PM मोदी ने कई घंटे अयोध्‍या में बिताए. इसके बाद उन्होंने भगवान सूर्य को साक्षी मानकर एक संकल्‍प लिया. उन्‍होंने कहा- अब “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू की जाएगी.

PM मोदी ने कहा- “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.”

PM Modi

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- “अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.”

PM Modi

यह भी पढिए: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को वितरित किया गया ये खास प्रसाद, 15 हजार डिब्बे में रखी गई थीं ये 7 चीजें, दुकान वाले ने नहीं लिया पेमेंट

‘ज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में रामलला का स्‍वागत करें’

इससे पहले PM मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read