Bharat Express

Asian Games 2023 में भारत की हार से शुरुआत, चीन ने पुरुष भारतीय फुटबॉल टीम को 5-1 से दी करारी शिकस्त 

India vs China football: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का सामना ग्रुप ए में चीन के साथ मुकाबले में हार मिली है, अब उसे अगले राउंड में पहुंचने के लिए अब बांग्लादेश और म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

चीन ने भारत को हराया

Asian Games 2023: चीन में एशियाई खेलों की ऑफिशियल `शुरुआत 23 सितंबर से होगी, लेकिन उससे पहले कुछ खेलों की कॉम्पिटिशन शुरू हो गए हैं. इसमें भारत की शुरुआत के साथ हुई है. मंगलवार को पुरुष भारतीय फुटबॉल टीम का सामना चीन से हुआ और इस मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. चीन ने भारत को 5-1 से हरा दिया, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे 9 साल का सूखा खत्म हो गया है. एशियन गेम्स में 9 सालों से किसी भारतीय फुटबॉलर ने गोल नहीं किया था, भारत की तऱफ से राहुल केपी ने गोल कर उसे सुखे को खत्म कर दिया.

बता दें कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का सामना ग्रुप ए में चीन के साथ मुकाबले में हार मिली है, अब उसे अगले राउंड में पहुंचने के लिए अब बांग्लादेश और म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

केपी ने दिया शानदार जवाब

मैच के पहले हाफ तक चीन और भारत का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था, लेकिन उसके बाद से चीन ने भारतीय टीम को मौका तक नहीं. सुनील छेत्री की टीम चीन के सामने कुछ खास नहीं कर पा रही थी. मैच की शुरुआत से ही चीन भारत पर आक्रमण खेल दिखा रहा था. मैच के 17वें मिनट में चीन ने अपना पहला गोल दाग दिया. चीन के लिए टियानी ने खाता खोला. वहीं इसके बाद भारत की तरफ से केपी ने शानदार जवाब दिया और एक्ट्रा टाइम में टीम इंडिया के लिए पहला गोल करके दोनों टीमों को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें-  India Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट को आराम, 605 दिनों के बाद इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

दूसरे हाफ में किए धंआधार गोल

दूसरे हाफ की शुरुआत ही चीन ने धुंआधार गोल बरसाने शुरू कर दिए. चीन ने 51वें मिनट में दूसरा गोल किया. चीन के लिए दूसरा गोल दाई वेजुन ने किया. मैच में पीछे होने के बाद भी सुनील छेत्री वाली टीम इंडिया चीन को नहीं रोक सकी. 72वें मिनट पर चीन के लिए ताओ कियांगलॉन्ग ने तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई. फिर महज़ तीन मिनट बाद मुकाबले के 75वें मिनट पर ताओ कियांगलॉन्ग ने अपना दूसरा और चीन के लिए चौथा गोल दागा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read