Bharat Express

GT Vs CSK: IPL फाइनल में बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब रिजर्व डे पर होगा चैंपियन का फैसला

IPL 2023 Final: टॉस से ठीक पहले अहमदाबाद का मौसम बिगड़ गया है और काफी इंतजार करने के बाद भी बारिश नहीं रुकी. इस कारण मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया।

CSK vs GT

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter

GT Vs CSK, IPL 2023 Final: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स के बीच टक्कर होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. फाइनल मुकाबले के दिन अहमदाबाद में तेज बारिश हुई. जिसके कारण टॉस तक नहीं हो पाया. और अंत में ये फैसला लिया गया की मैच अब रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि बारिश ने फाइनल मैच का मजा खराब कर दिया है. मगर अच्छी बात ये है कि अब फाइनल मैच पूरे 20-20 ओवर का सोमवार को खेला जाएगा. बस उम्मीद यही की जा रही है कि सोमवार को अहमदाबाद का मौसम साफ रहे.

बारिश के कारण IPL फाइनल टला

निर्धारित समय पर फाइनल मुकाबले को कराने के लिए मैनेजमेंट ने काफी इंतजार किया. लेकिन बारिश नहीं रुकी और जब मौसम थोड़ा साफ हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस कारण मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया. अब कल यानी (29 मई सोमवार ) रात 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा, लेकिन टेंशन की बात ये है कि सोमवार को भी अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read