Bharat Express

VIDEO: पेंटर बने MS Dhoni, चेन्नई स्टेडियम में कुर्सी पेंट की, फैंस बोले- ‘माही सबसे बेस्ट’

MS Dhoni का यह आखिरी IPL हो सकता है. इस बार CSK लीग चरण का आखिरी मैच अपने होम ग्राउंड पर 14 मई को खेलेगी.

MS Dhoni

Photo : Screengrab/CSK

MS Dhoni paints seats at Chepauk: इंडियन प्रीमियर लीग अपने 16वें सीजन के साथ आ रहा है. 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा. पहला ही मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी और सीएसके के बीच एक खास रिश्ता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2008 से लेकर अब इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. ये सीजन माही का आखिरी हो सकता है. हर किसी की नजर उन पर है. इस बीच धोनी ने एक बार ये साबित कर दिया की आखिर वो इतने खास क्यों हैं?

दरअसल, सीएसके ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस नए वीडियो में धोनी चेपॉक स्टेडियम में फ्लेम टॉर्च से कुर्सियों को पॉलिश कर रहे हैं. इस वीडियो में धोनी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ये सच में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने हयात रीजेंसी के मालिकों पर दर्ज 16 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जांच एजेंसियों से तलब किए जवाब, एक IPS अफसर पर मदद का आरोप

चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. सीएसके अपना पहला मैच 6 अप्रैल को केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी. आईपीएल 2022 में निराशाजनक सीजन के बाद 9वें स्थान पर रहने के बाद सीएसके ने आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में कुछ बड़े नाम शामिल किए. उनकी सबसे बड़ी खरीद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में हुई, जिन्हें उन्होंने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एमएस धोनी के कुर्सियों पर स्प्रे करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हेंद्र सिंह धोनी आईपीएल टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.

धोनी फैंस के लिए बेहद खास है सीजन

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उनके संन्यास के फैसले ने सबको हैरान कर दिया. फैंस उनके फेयरवेल मैच की मांग कर रहे थे. मगर ऐसा हुआ नहीं लेकिन अब धोनी फैंस के पास बड़ा मौका है की वो माही को यादगार फेयरवेल दें.

Also Read