Bharat Express

भारत आए ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजन, बोले- बंगाल में उत्सव का हिस्सा बनूंगा

Ronaldinho In India: ब्राजीलियन प्लेयर रोनाल्डिन्हो अक्सर पश्चिम बंगाल आते रहे हैं. आज उन्होंने यहां कोलकाता में श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की आरती की.

Ronaldinho india

ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो

Ronaldinho In Kolkata: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो (Ronaldinho) इन दिनों भारत में हैं. कल वह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कराया. इस दौरान वह दुर्गा मां की आरती करते नजर आए. उन्होंने कहा- “मैं यहां दुर्गा पूजा उत्सव का हिस्सा बनूंगा”.

रोनाल्डिन्हो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा करते देखा जा सकता है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रोनाल्डिन्हो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे. वह कई साल से बंगाल आ रहे हैं. भारत की मेजबानी में फुटबॉल प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में खेल चुके ब्राजील के यह दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी वैसे अब रिटायर हो चुके हैं. 18 सितंबर, 2020 को उन्होंने अपना 44वां जन्मदिन मनाया था. हालांकि, अब भी उनमें फुटबॉल के प्रति जुनून है.

Ronaldinho in india

श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब पहुंचे दिग्गज फुटबॉल

इस महीने की शुरूआत में रोनाल्डिन्हो ने अपने कोलकाता दौरे के बारे में जानकारी दी थी. कल वह भारत पहुंचने के बाद जैसे ही कोलकाता टर्मिनल से बाहर निकले, तो वहां जमा उत्साही प्रशंसकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक अधिकारी ने बताया था कि रोनाल्डिन्हो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी करेंगे. वह श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़िए: क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल किए जाने पर नीता अंबानी ने जताई खुशी, IOC सदस्यों का किया धन्यवाद

3 बार बलोन डिओर विजेता रहे हैं रोनाल्डिन्हो

रोनाल्डिन्हो का नाम दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले और रोनाल्डो के साथ लिया जाता है. रोनाल्डिन्हो तीन बार के बलोन डिओर विजेता रहे हैं. उन्होंने फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है. वह ब्राजीलिया के रहने वाले हैं. उनका जन्म 21 मार्च 1980 को हुआ था. यानी उनकी आयु अभी लगभग 43 साल है. 2018 में उन्होंने अपना आखिरी बड़ा मुकाबला खेला था.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read