Bharat Express

iPhone खरीदने के लिए मां ने बेच दिया अपना 8 महीने का बच्चा, रील्स बनाने का चढ़ा शौक, फिर ऐसे पकड़ी गई

West bengal News: कुछ खबरों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. पश्चिम बंगाल में एक महिला ने अपना बच्‍चा ही बेच दिया. जब पड़ोसियों ने महिला से उसके बच्चे के बारे में पूछा तो उसने साफ-साफ कुछ नहीं बताया.

बंगाल में शर्मसार करने वाली घटना. iPhone के लिए मां ने अपने 8 महीन के बच्चे को बेच दिया. मोबाइल से Reels बनाना चाहती थी. (image courtesy- pixabay)

Mother Sold His Baby in Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक मां ने महंगा फोन खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को ही बेच दिया. पुलिस की जांच में सामने आया कि वह iPhone से रील बनाना चाहती थी. वह मोबाइल लेकर रील बनाने के लिए ट्रेवल कर रही थी. पता चलने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वहीं, बच्‍चे को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी महिला और उसका पति पानीहाटी के रहने वाले हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके पास खाने की भी किल्‍लत रहती थी. बावजूद इसके महिला को आईफोन चलाने का शौक लग गया था. उसके पड़ोसियों ने जब उसके पास आईफोन देखा तो वो हैरान रह गए. लोगों ने देखा कि वो महिला रील्‍स बनाने के लिए कई जगहों पर ट्रेवल कर रही थी. इससे लोगों का शक और गहराता चला गया.

पुलिस ने बरामद किया बच्‍चा
पड़ोसियों ने महिला से आईफोन के बारे में पूछा था, तो उसने सही जवाब नहीं दिया. वहीं, कुछ लोगों ने नोटिस किया कि उसका बेटा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके बाद सख्‍ती से पूछताछ की तो महिला ने ये बात मानी कि पैसों के लिए उसने बेटे को बेच दिया है. TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक, स्‍थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उसके बाद पुलिस ने बेचे गए बच्चे को खरदाह की रहने वाली एक महिला से छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें: बैंक के कैश काउंटर में घुसकर बच्चे ने चुराए 1 लाख रुपये, 1 मिनट भी नहीं लगने दिया, बिहार पुलिस तलाश में जुटी

साथी कनाई है आरोपी महिला का नाम
बहरहाल, खरदाह थानेदार ने कहा है बच्‍चे को बरामद कर लिया गया है और अभी जांच-पड़ताल चल रही है. आगे की जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी. स्‍थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, आरोपी महिला अपने पति और सास-ससुर के साथ पानीहाटी गांधीनगर में रहती है. उसका नाम साथी कनाई है. जबकि, उसके पति का नाम जयदेव है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read