Bharat Express

Sovereign Gold Bond: अब घर बैठे खरीद सकते हैं सस्ता सोना, मिलेगी एक्स्ट्रा छूट, जानें क्या हैं प्रोसेस

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. यहां आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं.

Sovereign Gold Bond

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड

Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप भी रेट से सस्ता सोना खरीद कर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बतां दे कि सरकार की सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्कीम आम निवेशकों के लिए 2023-24 की चौथी सीरीज खुल गई है. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आप सोने में निवेश कर सकते हैं. RBI ने इसका इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम का दाम तय किया गया है. अगर आप इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑनलाइन भी कर सकते हैं, इसपर आपको छूट भी मिलेगी.

कितना चल रहा सोने का रेट?

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से जारी सोने के दामों पर नजर डालें तो 12 फरवरी को 24 कैरेट सोना 6,238 रुपये प्रति प्रति ग्राम, 22 कैरेट 6,088, 20 कैरेट 5,552, 18 कैरेट 5,053 और 14 कैरेट 4,024 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है.

ऑनलाइन खरीदने पर एक्स्ट्रा छूट

-बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
– आप पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.
– स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है.
– BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है.
-ऑनलाइन खरीद पर `50/ग्राम की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Elon Musk ने Mars Mission को लेकर बताया नया ‘गेम प्लान’, जानें कैसे लाखों लोगों को ले जाएंगे मंगल ग्रह पर

इन सिंपल स्टेप्स से करें अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले अपने लॉगइन डीटेल्स डालकर SBI Net Banking पर लॉगइन करें.

स्टेप 2: अब यहां’e-service’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर क्लिक करें.

स्टेप 4: हेडर टैब से ‘Purchase’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5: ‘Terms and Conditions’ टैब को सेलेक्ट करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

स्टेप 6: जितनी मात्रा खरीदनी है, उतना भरें. नॉमिनी डीटेल भरें और सबमिट कर दें.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read