हिमाचल और उत्तराखंड में भारी तबाही
Solan Cloud Burst: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. हिमाचल में देर रात बादल भटने से बड़ा हादसा हो गया है. प्रदेश के सोलन में कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की घटना सामने आयी है. इस हादसे में दो मकान, एक गौशाला और एक मंदिर बह गया. हादसे की तस्वीरें काफी भयावह करने वाली हैं. इस घटना में अभी तक मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है. इससे पहले 5 पांच लोगों की मौत की खबर सामने थी. अभी तक चार शवों को निकाला गया है. अन्यों की तलाश जारी है. ममलीग गांव में बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड आया और दो मकानों को बहा ले गया है.
हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह यह बादल फटने की घटना हुई है वहां पर दोनों तरफ से सड़क टूट गई है, जिसके चलते रेस्क्यू टीम को भी घटना स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है. शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया. इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा है. कई लोग फंसे हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश: सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटा। दो घर और एक गौशाला बह गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(फोटो: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सोलन) pic.twitter.com/9fDHml1Z3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
उत्तरखंड में बारिश का कहर
वहीं उत्तराखंड के चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं. चमोली DM हिमांशु खुराना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ”मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”
#WATCH उत्तराखंड: चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की… pic.twitter.com/nQTCVuPbMG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
मलबे में दब गईं कई गाड़ियां
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, “पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.