Bharat Express

पाक-चीन को भारत का जवाब: PM मोदी बोले- कश्मीर-अरुणाचल में G20 बैठकें कराना हमारा अधिकार, देश के हर हिस्से में आयोजित होंगे इवेंट्स

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूज एजेंसी PTI को एक इंटरव्यू दिया है, जहां सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित देश बन जाएगा. तब हमारी जिंदगियों में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं रहेगी.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: ANI)

PM Modi On China Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में G20 बैठक कराने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्ति को खारिज कर दिया है. मोदी ने कहा कि हमें अपने देश के किसी भी हिस्से में बैठक करने का अधिकार है. बता दें कि अगले हफ्ते भारत में पहली बार G20 बैठक होने जा रही है, खबर आ रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. जबकि, चीन G20 का सदस्य देश है.

इससे पहले चीन और पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ इलाकों में G20 का एक इवेंट आयोजित करवाने पर आपत्ति जताई थी. दोनों देशों ने कहा था कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है, इसलिए यहां आयोजन नहीं होना चाहिए. वहीं, चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंवेट का बहिष्कार किया था, जिसमें उसे भी शामिल होना था.

‘हमें अपने देश के किसी भी हिस्से में बैठक करने का हक’

चीन और पाकिस्तान द्वारा सवाल उठाए जाने पर न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा सवाल तब जायज होता, जब हम कश्मीर और अरुणाचल में बैठक कराने से बच रहे होते. उन्होंने कहा, “हमारा देश इतना विशाल, खूबसूरत और विविधताओं से भरा हैं. जब देश में G20 बैठक हो रही है, तो ये स्वाभाविक है कि देश के हर हिस्से में बैठकें होंगी.”

यह भी पढ़ें: China ने फिर लिया भारत से पंगा, G20 बैठक से पहले जारी किया नया MAP, लद्दाख से लेकर अरुणाचल को बताया अपना हिस्सा

28 अगस्त को चीन ने जारी किया था विवादित नक्शा

चीन ने हाल में ही अपना एक नया नक्शा जारी किया था. उसमें उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया था. अब पीएम मोदी के बयान को चीन की उसी हरकत के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read