Bharat Express

Bihar: मधेपुरा में दर्दनाक हादसा, DM की कार ने 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

DM Car Accident: जब डीएम की कार से यह हादसा हुआ तो डीएम खुद कार में मौजूद नहीं थे. इसकी पुष्टि खुद डीपीआरो ने की है.

DM की गाड़ी से दर्दनाक हादसा

Bihar: बिहार में डीएम की गाड़ी से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालात गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया है कि हादसे के बाद मौहाल काफी तनावपूर्ण हो गया था. गांव के लोग काफी गुस्से में आ गए थे. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा. हादसे के समय तीनों लाश सड़क पर बिखरी हुई पड़ी थीं. ग्रामीणों में काफी गुस्सा था. फिलहाल मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और स्थिति को काबू में किया गया है.

घटना के प्रदेश के मधेपुरा में हुई. जब डीएम की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, हादसा मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर हुई. जब डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया.

कार अंदर डीएम नहीं थे मौजूद

जब डीएम की कार से यह हादसा हुआ तो डीएम खुद कार में मौजूद नहीं थे. इसकी पुष्टि खुद डीपीआरो ने की है. जैसे ही घटना के बारे में गांव वालों को पता चला तो उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया और स्थिति को काबू में किया गया .मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके चलते यह हादसा हुआ है. हालांकि यह हादसा अभी जांच का विषय है. जिस समय यह हादसा हुआ डीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे.

हालांकि इस पूरे मामले चश्मदीदों का कुछ अलग ही कहना है कि घटना के समय गाड़ी में डीएम, चालाक, एक सुरक्षाकर्मी और एक लड़की बैठी हुई थी. हादसे के कुछ समय बाद ही एक बाइक वहां आई और उन्हें लेकर चली गई. घटना सुबह 8.30 बजे करीब हुई थी.

पूरी सच्चाई क्या है ?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read