Bharat Express

दिल्‍ली की रामलीला में हादसा: भगवान की भूमिका अदा करते कलाकार को पड़ा दिल का दौरा, कुछ ही देर में मौत | Video

नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के शाहदरा में रामलीला का मंचन चल रहा है. यहां एक कलाकार भगवान का रोल अदा कर रहे थे, वहां डीजे बज रहा था. उसी दौरान उन्‍हें हार्ट अटैक आया. उनकी जान चली गई.

delhi ramlila 2024

राम लीला में कलाकार की मौत - फोटो : वीडियो ग्रैब

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा से दुखद खबर है. नवरात्रि के अवसर पर चल रहे रामलीला मंचन के दौरान बीती रात कलाकार को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वह कलाकार भगवान राम का रोल अदा कर रहा था.

मृतक की पहचान सुशील कौशिक (45) पुत्र लेफ्टिनेंट एसके कौशिक के रूप में हुई है. सुशील शिव खंड विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे. नव‍रात्रि के दिनों में वह रामलीला के मंचन में भगवान राम की भूमिका में नजर आते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा में चल रही रामलीला में शनिवार की रात जब सुशील कौशिक अभिनय कर रहे थे, तो उनके सीने में दर्द उठा, वो दिल पर अपने हाथ रखते हुए मंच से पीछे की ओर चले गए. उसके बाद उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील भगवान राम का रोल अदा कर रहे हैं. वह मंच पर डायलॉग भी बोल रहे हैं. उन्‍हें हार्ट अटैक यहीं पर आया.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read