Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter
Yashasvi Jaiswal, IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी… यह नाम क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट की ‘जान’ है. न सिर्फ बल्लेबाजी और कप्तानी इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने सटीक फैसलों के लिए भी जाना जाता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी धोनी कमाल के हैं और उनके डीआरएस लेने में महारत को हम कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. फैंस के मन में ये विश्वास है की अगर माही ने डीआरएस अपील की तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ेगा.
शायद इसलिए डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम तक कहा जाता है. लेकिन जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी का रिव्यू सिस्टम फेल हो गया. जी, हां सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है, मगर सच यही है.
ये भी पढ़ें: BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए जारी किया सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, हरमनप्रीत-मंधाना और दीप्ति को मिला टॉप ग्रेड
Yashasvi '𝐃𝐞𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞' Jaiswal 💥@ybj_19 brings up an explosive 5️⃣0️⃣ against #CSK 👏🏼#RRvCSK #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #PaybackTime pic.twitter.com/BXMoZSRs2B
— JioCinema (@JioCinema) April 27, 2023
𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝘽𝙝𝙖𝙫𝙖 ✨
🎥 this outrageous stroke by @ybj_19 😮#RRvCSK #TATAIPL #IPLonJioCinema #PaybackTimepic.twitter.com/fCw3IBN0ep
— JioCinema (@JioCinema) April 27, 2023
एमएस धोनी ने ये क्या गलती कर दी!
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी ने रिव्यू लिया और यह गलत साबित हुआ. यह घटना राजस्थान की पारी के चौथे ओवर में हुई जब जायसवाल ने महिष तीक्षणा की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले से टकराने के बजाय सीधे पैड पर जा लगी. अपील हुई और अंपायर ने जायसवाल को नॉट आउट दिया और धोनी ने तुरंत रिव्यू लिया.
राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 26 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ओपनर जोस बटलर के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की. यशस्वी 43 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली. ये यशस्वी का IPL में बेस्ट स्कोर भी है.
चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 26 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ओपनर जोस बटलर के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की. यशस्वी 43 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली. ये यशस्वी का IPL में बेस्ट स्कोर भी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.