Bharat Express

IPL 2023: शमी की स्विंग के सामने DC ढ़ेर, अमन खान का अर्धशतक, GT के सामने 131 रन का लक्ष्य

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच टक्कर जारी है.

Gujarat Titans

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter

DC vs GT, IPL 2023: मंगलवार को टेबल टॉपर्स गुजरात जायंट्स का सामना अहमदाबाद में दिल्ली से हो रहा है. इन फॉर्म जीटी के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली बैकफुट पर है. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे डीसी के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. पहले 6 ओवर में ही दिल्ली की आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गई. 

इसके बाद पहले अक्षर पटेल (27  रन) और उसके बाद अमन खान (51 रन) और रिपल पटेल (23 रन) की पारी के बदौलत दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. शमी ने अपने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके. वहीं, मोहित शर्मा को 2 और राशिद खान को 1 विकेट मिल.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Mohammed Shami ने दिल्ली के उड़ाए परखच्चे, पर्पल कैप पर किया कब्जा

-20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 73-6

-14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 73-6

-6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 28-5

शमी की स्विंग के सामने दिल्ली ढ़ेर, पावरप्ले में आधी टीम लौटी पवेलियन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

DC: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रुसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, इशांत शर्मा.
​​​​​इम्पैक्ट प्लेयर्स : खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल.

GT: हार्दिक पांड्या (C), रिद्धिमान साहा (WK), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read