Bharat Express

राहुल गांधी खुद तो बोल नहीं पाते, दूसरों के इशारे पर बोलते हैं…उनको यह वहम है कि देश के PM बनेंगे— गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश छोड़कर भागने वाले हैं. उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए उनको दूसरों के इशारे पर बोलने वाला बताया.

Giriraj Singh BJP

मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह

Giriraj Singh vs Rahul Gandhi: मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी खुद नहीं बोल पाते, वे दूसरों के इशारे पर बोलते हैं. उनको कोई इशारा न करे तो उनको पता ही नहीं होता कि क्या बोलना है. ऐसा व्यक्ति यह वहम पाले हुए है कि वो देश का प्रधानमंत्री बनेगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर प्रति​क्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने बिहार की राजधानी पटना में शनिवार (18 मई) को यह बात कही. ANI से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा— “राहुल गांधी को मैं चुनौती देता हूं ​कि कोई पर्ची लिखकर न दे…दूसरों से इशारा न ​मिले तो बोल नहीं पाओगे. ऐसा व्यक्ति जो खुद के इशारे पर नहीं बोल पाता हो, उसको इतना वहम है…ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है.” ये कितना हास्यास्पद है.

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश छोड़कर भागने वाले हैं.

giriraj singh

गिरिराज सिंह ने लालू यादव को भी आड़े हाथों लिया. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अति पिछड़ों की नौकरी को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा— लालू प्रसाद यादव हिन्दुस्थान को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव के चुनावी वायदों पर गिरिराज सिंह ने कहा, “जिसका बाप कुछ नहीं किया तो उसका बेटा क्या करेगा?”

यह भी पढ़िए: स्मृति ईरानी के लिए समर्थन जुटाने अमेठी पहुंचे अमित शाह, कमल के झंडों से घिरे भगवा रथ पर सवार होकर ऐसे किया रोड शो

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read