मुक्केबाज विजेंद्र सिंह
Vijender Singh joins BJP Delhi: अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन कर चुके मुक्केबाज विजेंद्र सिंह अब भारतीय जनता पार्टी के चेहरे बन गए हैं. कुछ सालों तक वह कांग्रेस में रहे थे. बुधवार, 3 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में भाजपा प्रदेश कमान की अगुवाई में पीएम मोदी की पार्टी ज्वॉइन कर ली. अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.
विजेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में शामिल होने पर कहा, “मैं पीएम मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी में आकर बहुत उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं.”
#WATCH | Boxer & Congress leader Vijender Singh joins BJP at the party headquarters in Delhi#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5fqOt9KIcp
— ANI (@ANI) April 3, 2024
2019 में ज्वॉइन की थी कांग्रेस पार्टी
बता दें कि विजेंद्र सिंह 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने तब उनको साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा को उनसे मतदाताओं के बीच अपना प्रभाव बढ़ने की आशाए हैं. दरअसल, विजेंद्र जाट समाज से आते हैं. ऐसे में वे लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा की सीटों पर असर डाल सकते हैं.
हरियाणा के भिवानी से हैं विजेंद्र सिंह
विजेंद्र सिंह हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं. उन्होंने बीजिंग में हुए 2008 के ओलिंपिक गेम्स में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत-से मुकाबले जीते. अब उनका कहना है कि भाजपा में शामिल होकर मैं खिलाड़ियों का भला करूंगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.