Bharat Express

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह का नया सियासी रिंग: कांग्रेस छोड़कर अब भाजपा में आए, जमकर करेंगे चुनाव प्रचार

Boxer Vijender Singh Joins BJP: विख्यात मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय खेलों में उन्होंने कई पदक अपने नाम किए थे.

Vijender Singh joins BJP Delhi

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह

Vijender Singh joins BJP Delhi: अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन कर चुके मुक्केबाज विजेंद्र सिंह अब भारतीय जनता पार्टी के चेहरे बन गए हैं. कुछ सालों तक वह कांग्रेस में रहे थे. बुधवार, 3 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में भाजपा प्रदेश कमान की अगुवाई में पीएम मोदी की पार्टी ज्वॉइन कर ली. अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

विजेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में शामिल होने पर कहा, “मैं पीएम मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी में आकर बहुत उत्साहित हूं. मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं.”

2019 में ज्वॉइन की थी कांग्रेस पार्टी

बता दें कि विजेंद्र सिंह 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने तब उनको साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे. इस बार सत्तारूढ़ भाजपा को उनसे मतदाताओं के बीच अपना प्रभाव बढ़ने की आशाए हैं. दरअसल, विजेंद्र जाट समाज से आते हैं. ऐसे में वे लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा की सीटों पर असर डाल सकते हैं.

हरियाणा के भिवानी से हैं विजेंद्र सिंह

विजेंद्र सिंह हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं. उन्होंने बीजिंग में हुए 2008 के ओलिंपिक गेम्स में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत-से मुकाबले जीते. अब उनका कहना है कि भाजपा में शामिल होकर मैं खिलाड़ियों का भला करूंगा.

यह भी पढ़िए— 1 क्लिक में कल की 10 बड़ी चुनावी खबरें: BJP के लोकसभा उम्मीदवारों की 7वीं सूची आई, PM नरेंद्र मोदी बोले- ED का जब्त किया गया ₹3000 करोड़ अब गरीबों को लौटाएंगे

Bharat Express Live

Also Read