Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव—2024 की मतगणना के रुझान एग्जिट पोल के अनुमान से कम आने के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 12:30 बजे तक सेंसेक्स 5,908 अंक या 7.73% गिरकर 70,668 अंक और निफ्टी 1,707 अंक या 7.34% की गिरावट के साथ 21,556 अंक पर था. इससे पहले बाजार में इतनी बड़ी बिकवाली कोरोना महामारी के दौरान ही देखने को मिली थी. बैंकिंग शेयरों में गिरावट का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली
निफ्टी बैंक 4,272 अंक या 8.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,707 अंक पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5,627 अंक या 10.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,726 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1,902 अंक या 8.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,173 अंक पर था.
44 लाख करोड़ की कमी देखने को मिली
बाजार में भारी बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप गिरकर 382 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि सोमवार के कारोबार बंद होने पर 426 लाख करोड़ था. इसमें 44 लाख करोड़ की कमी देखने को मिली है.
सेंसेक्स पैक में ये हैं टॉप लूजर्स
सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं. सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं. सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एलएंडटी और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स हैं.
— भारत एक्सप्रेस
रात में सोने से पहले अपनाएं ये 3 उपाय, घर में बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा.
धनवान बनने के लिए सुबह इस समय उठें, सद्गुरु ने बताया उठने का सही समय.
शाहरुख ने लगवाए विराट कोहली से पठान के गाने पर ठुमके
Quiz Time: वो कौन सा जानवर है जो पानी पीने के बाद मर जाता है?
Eid 2025: ईद के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का ये है खूबसूरत अंदाज, देखें PHOTOS
Eid 2025: ईद पर दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो ट्रेंड में हैं ये 5 शानदार ड्रेस कलेक्शन
IPL में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले टॉप गेंदबाज, पहला नाम कर देगा हैरान
क्यों काली टंकी में जल्दी गर्म होता है पानी? जानें इसकी वजह
अगर चाहिए अपार धन-संपत्ति, तो अपनाएं केसर जल का यह उपाय – मिलेगा राजसी ऐशोआराम!
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि, माता के 9 दिन में 9 भोग कौन से हैं?
ये चीटियां भी मधुमक्खियों की तरह बनाती हैं शहद, क्या है हनी बनी एंट?
पाक में भारत के मुकाबले कितनी महंगी है ये पॉपुलर कारें, कीमत जान रह जाएंगे दंग
क्या आपको मालूम है Vicks में जो ‘क्रीम’ होती है उसे क्या कहते हैं? यहां जानें
SATCAB SYMPOSIUM में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने AI को लेकर कही ये बड़ी बातें
आपको मालूम है 10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस चीज से बना होता है? जानें
ये हैं भारत की 5 सबसे मशहूर अभिनेत्रियां, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग
अगर आप एक्सपायर हो चुके साबुन का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधना, वरना…
Quiz Time: दुनिया की वो कौन सी जगह जहां कभी बारिश नहीं होती हैं?
बासी मुंह चबाएं करी पत्ते, देखें कमाल! जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते?
Jio दे रहा फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एड्स से मिलेगा छुटकारा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.