Rahul Gandhi Speech On Unemployment: देश में बेरोज़गारी खत्म करने का दावा करते हुए कांग्रेस के सिपहसालार राहुल गांधी ने आज एक रैली में बड़ा वादा किया. राहुल गांधी ने कहा है कि देश के सारे बेरोज़गार युवाओं को वे उनका अधिकार देने जा रहे हैं— ‘पहली नौकरी पक्की’
राहुल गांधी आज तेलंगाना के मेडक-नरसापुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों-बहनों… अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’, मतलब एक साल में कंपिनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोज़गार युवाओं को अधिकार देने जा रहे हैं. हमारी सरकार में युवाओं को एक साल की नौकरी, बेहतरीन ट्रेनिंग और एक साल में 1 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.”
#WATCH नरसापुर, मेडक (तेलंगाना): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’, मतलब एक साल में कंपिनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोज़गार युवाओं को… pic.twitter.com/kPj6AeDylD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
‘हमारी गारंटी है 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करेंगे’
राहुल गांधी ने युवाओं के लिए सोशल मीडिया हैंडिल पर पोस्ट किया— मेरे देश के युवाओं! 4 जून को I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे.
देश के युवाओं!
4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।
नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना।
INDIA की सुनो,
नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो। pic.twitter.com/C84xxSJvnc— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2024
राहुल ने ट्वीट किया— “आप नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना. I.N.D.I.A. की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो.”
देश के युवाओं!
कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी।
1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।
3. पेपर… pic.twitter.com/jC62VgPKzM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 7, 2024
सोनिया ने भी किया बेरोजगारी दूर करने का वादा
राहुल गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गांधी, जो कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नेता हैं, उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा— “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों..आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है.”
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों..
आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं।
ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है।… pic.twitter.com/GKHrafKQXf
— Congress (@INCIndia) May 7, 2024
कांग्रेस को वोट दें और मजबूत भारत बनाएं: सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा— “कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.”