Bharat Express

CRCS: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में सहकारिता का होगा अहम रोल, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया ये प्लान

पीएम मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में सहकारिता का बड़ा हिस्सा सुनिश्चित कर देश सहकारिता की 21वीं सदी में प्रवेश करेगा. यह कहना है गृहमंत्री अमित शाह का, जानें वह और क्या बोले—

amit Shah BJP

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

Amit Shah Delhi News: दिल्ली में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने भारत को 2028 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा— 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी होगी.

केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (CRCS) के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि हमारी सरकार लगातार सहकारी आंदोलन के लिए विकास के लिए अग्रसर है. उन्होंने कहा कि साल 2028 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी होगी. इन समितियों के विकास पर जोर देने की अपील भी शाह ने की.

केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने जिस कार्यालय का उद्घाटन किया है, उसकी इमारत 41,000 वर्ग फुट में फैली है. उसका निर्माण एनबीसीसी ने किया है. गृहमंत्री शाह ने बताया कि इस नए कार्यालय का अधिग्रहण 175 करोड़ रुपये में किया गया है. उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में इस क्षेत्र का विकास उस गति से नहीं हुआ जैसे होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में आगे बढ़ेगा.

अमित शाह बोले कि सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार ने बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम में संशोधन किया है. साथ ही पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) को मजबूत करने के लिए मॉडल उपनियम लाए हैं. इतना ही नहीं मोदी सरकार पैक्स का कम्प्यूटरीकरण करने की दिशा में भी लगातार काम कर रही है. इस दौरान शाह ने यह भी कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में 12,000 नए पैक्स बनाए गए हैं. शाह बोले— “हमने अगले 5 वर्षों में 2 लाख बहुउद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियां स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.”

यह भी पढ़िए: एयर कनेक्टिविटी के मामले में यूपी अव्वल, कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

Bharat Express Live

Also Read