केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी के सिपहसालार राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कांग्रेसियों के साथ फिर एक यात्रा निकालने वाले हैं. उनकी इस अगली यात्रा का नाम होगा- भारत न्याय यात्रा. कांग्रेस इसे देश के गरीबों किसानों को न्याय दिलाने वाली यात्रा बता रही है. यात्रा का मकसद 2024 में लोकसभा चुनाव जीतना है. इस पर सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के बयान आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकलने वाली कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ पर कहा— “न्याय देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इन्होंने (राहुल गांधी) नहीं. राहुल का परिवार यानी कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने देश को 60 साल तक गरीबी में धकेलने का काम किया, हटाने का नहीं. ये लोग तो (कांग्रेस) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "न्याय देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है लेकिन ये परिवार और पार्टी ऐसी है जिन्होंने देश को 60 साल तक गरीबी में धकेलने का काम किया हटाने का नहीं… ये(कांग्रेस) प्रधानमंत्री नरेंद्र… pic.twitter.com/6LXGNvlu32
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
‘PM मोदी की विकास यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास’
बकौल अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ पीएम मोदी की विकास यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास होगी. इससे पहले भाजपा नेता अनिल विज ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारत न्याय यात्रा को लेकर जुबानी हमला बोला था. हरियाणवी मंत्री अनिल विज ने कहा था— “…न तो राहुल गांधी की पहली यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) करने से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलेगा. हां, ये सब मनोरंजन के लिए ठीक है, क्योंकि वह (राहुल गांधी) काफी कुछ करते रहते हैं.”
यह भी पढ़िए: 2024 में राहुल या PM मोदी, यूपी-MP के अलावा उत्तर भारत में कौन सबसे ज्यादा पॉपुलर?
14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी कांग्रेस की नई यात्रा
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने बताया कि उनकी भारत न्याय यात्रा. नए साल में 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. इस दौरान यह यात्रा मध्य भारत के राज्यों से गुजरेगी, जिसकी लंबाई 6 हजार किलोमीटर से अधिक होगी. कांग्रेस नेता इस यात्रा की शुरूआत 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही करेंगे, ताकि आमजन पर इसका असर पड़े.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.