नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बरसों से हमले किए जा रहे हैं. उनके निशाने पर अधिकतर पुलिस और सुरक्षाकर्मी होते हैं. (File Photo)
IED blast In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले आज नक्सली हमला हो गया. नक्सलियों ने कांकेर में आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें दो मतदान-कर्मी और बीएसएफ का जवान घायल हो गया. ब्लास्ट से वहां अफरा-तफरी मच गई.
आईईडी के ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान श्याम सिंह नेताम और देवन सिंह जो मतदानकर्मी थे, और बीएसएफ के जवान प्रकाश चंद्र के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि आईईडी एक पुलिया के पास था. नक्सलियों ने रेंगा वही धान खरीदी केंद्र के पास तेंदू पेड़ के नीचे पाइप बम प्लांट किया था. वहां से होकर मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों की गाडि़यां गुजर रही थीं, उसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया.
रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रहा था दल
छत्तीसगढ़ पुलिस के एक बयान में कहा गया कि जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है.
अति संवेदनशील इलाका माना जाता है यह क्षेत्र
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र अति संवेदनशील होने के चलते मतदान दल को छोटे बेठिया से सुरक्षा के लिहाज से पैदल ले जाया जा रहा था, ब्लास्ट के बाद मतदान दल में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. अधिकारियेां के मुताबिक, बड़े वाहनों में मतदान दल को ले जाने से बड़ी घटना घट सकती थी. इसलिए कुछ कर्मियों को पैदल ले जाया जा रहा था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.