Bharat Express

Haryana: BJP सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, छठे पे कमीशन के तहत महंगाई भत्ता 9% बढ़ाया; 1 जुलाई 2023 से लागू होगी वृद्धि

Haryana News: हरियाणा में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 221% से बढ़कर 230% हो गया है. बकाया एरियर संबंधित कर्मचारियों और पेंशनरों के खातों में जमा कराया जाएगा.

Manohar lal khattar

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Haryana Government DA Hike : नए साल के मौके पर हरियाणावासियों के लिए राहतभरी खबर है. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने छठे पे कमीशन के अधीन का कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रदेश में छठे पे कमीशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों, पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी हुई है.

इसे लेकर वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब छठे पे कमीशन के अधीन का कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 221% से बढ़कर 230% हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू होगी. बकाया एरियर संबंधित कर्मचारियों और पेंशनरों के खातों में जमा कराया जाएगा. हालांकि, यह लाभ छठे पे कमीशन वाले कर्मचारियों को मिलेगा.

Manohar lal khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले को सराहा है. उन्होंने अपने “सीएम की विशेष चर्चा” के 50वें कार्यक्रम में प्रदेशवासियों से फोन के माध्यम से बात की. उन्होंने कहा— “पिछले एक साल के दौरान मुझे विभिन्न वर्गों से सीधे बात करने का अवसर मिला, जिससे उनकी समस्याएं, शिकायतें व सुझाव मुझ तक सीधे पहुंचे. मुझे कई योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन के बारे में लोगों से मिले फीडबैक के बाद उन्हें और प्रभावी ढंग से लागू किया गया, इस प्रकार नागरिकों के लिए मेरा निर्णय बेहद फलदायी साबित हुआ.”

यह भी पढ़िए: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सेबी को बचे 2 मामलों की जांच के लिए दिया 3 महीने का समय, दखल से किया इनकार

Also Read