Bharat Express

HOLI Utsav 2024: होली के जश्न में डूबा देश… UP डिप्टी CM ऊंट पर हुए सवार, फिर जमकर पिचकारी चलाई; बॉर्डर पर BSF ने रंग बरसाए, देखें VIDEOS

देशभर में होली मनाई जा रही है. हर कोस पर होली खेलने का अलग ढंग और अलग ही परंपराएं नजर आ रही हैं, रंग-गुलाल, धूल-आटा, कीचड़-गोबर..बियर-शराब..जिसको जो अच्छा लग रहा है, वैसे ही जश्न में डूबा है, कुछ वीडियो देखिए —

Holi Celebration in india

कृष्णनगरी मथुरा-वृंदावन...रामनगरी अयोध्या से लेकर काशी, उज्जैन, मुंबई, दिल्ली हर शहर में उल्लास।

देशभर में आज होली मनाई जा रही है. यहां हर कोस पर होली खेलने का अलग ढंग और परंपराएं हैं. रंग-गुलाल, धूल-आटा, कीचड़-गोबर..बियर-शराब..जिस व्यक्ति को जो अच्छा लग रहा है, वैसे ही जश्न में डूबा हुआ है. अभी सामने आए हैं कुछ ऐसे वीडियो जिनमें होली का ‘हुल्लास’ नजर आएगा—

सबसे पहले बात भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन की, जहां रंगों से होली खेलने की परंपरा शुरू हुई थी. बीते डेढ़ महीने से मथुरा जनपद के गांव-कस्बों में होली का उत्सव मन रहा था…वो आज चरम पर पहुंच गया. मथुरा-भर में लाखों लोग अन्य जिलों, राज्यों और देशों से होली मनाने एकत्रित हुए हैं.

Braj-Ki-Holi-2024

मथुरा-वृंदावन, गोकुल और बरसाना में सड़कें रंग से सराबोर लोगों से भरी हुई हैं. वृंदावन में 5 हजार से ज्यादा मंदिर हैं, सभी मंदिरों पर रंग बरसा रहा है. ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर पर प्रत्येक वर्ष धूम-धाम से होली खेली जाती है और इस होली का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. आज कथावाचक देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के साथ मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली. ​हेलिकॉप्टर से भी पुष्पों की बारिश कराई गई.

Holi 2024

ठाकुर प्रियाकांत जू धाम में मंदिर अट्टालिका से भक्तों पर हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग गिराया गया तो श्रद्धालु झूमकर नृत्य करने लगे. कुछ ऐसा ही जश्न यहां महादेव की नगरी काशी..अर्थात् वाराणसी में भी देखा गया, वहां चिता-भस्म की होली भी खेली जाती है. इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में बीते कल शाम को होलिका दहन के साथ होली की शुरुआत हुई.

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्र अभिषेक किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने ऊंट पर बैठकर होली खेली. यहां देखिए वो वीडियो—

प्रयागराज में होली खेलने वालों पर फूलों की बरसात की गई. इस मौके पर पूरा शहर, गंगा तटों तक होली मना रहे लोगों से सरोबार दिखा —

महाराष्ट्र के पुणे में भी होली सेलिब्रेशन काफी मनमोहक था —

गुजरात के अहमदाबाद में होली का उल्लास—

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF जवानों की होली —

शिमला में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने ऐसे होली मनाई —

लोक गायिका और पद्म पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने आवास गीत गाए और होली खेली —

मुंबई के जुहू बीच पर होली खेलते लोग —

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की NSG कमांडोज संग होली—

चेन्नई में होली खेलते और डांस करते लोग —

पंजाब के अमृतसर में BSF जवानों की होली —

असम के डिब्रूगढ़ में होली का जश्न —

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read