Bharat Express

VIDEO: Israel के खिलाफ Delhi में मुस्लिमों का प्रदर्शन, इजरायली दूतावास को घेरने की कोशिश, पुलिस उठाकर ले गई दूर

Pro-Palestine demonstration in Delhi: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस जैसे ताकतवर देश जहां हमास के खिलाफ इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं..वहीं फिलिस्तीन के नाम पर मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. मुस्लिम जिन-जिन देशों में मौजूद हैं..वे वहीं प्रदर्शन को एकत्रित हो रहे हैं.

protest against israel in delhi

दिल्‍ली में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की तस्वीरें

Demonstrations Against Israel : पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को 17 दिन हो गए हैं. इस जंग में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं घायलों और बेघर हुए लोगों का आंकड़ा लाखों में है. अमेरिका, ब्रिटेन फ्रांस जैसे ताकतवर देश जहां हमास के खिलाफ इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं..वहीं फिलिस्तीन के नाम पर मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. मुस्लिम मजहब के लोग जिन जिन देशों में मौजूद हैं..वे वहीं इजरायल के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर भी आज प्रदर्शन किया गया..इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न संगठनों के बैनर तले फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एसएफआई सदस्यों को इज़राइल दूतावास की ओर जाते हुए दिल्ली में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हिरासत में लिया गया.

एसएफआई के बैनर तले फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी

न्‍यूज एजेंसी ANI ने दिल्‍ली में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की वीडियो जारी की है. एक वीडियो में प्रदर्शनकारी एसएफआई के बैनर तले इजरायल के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं.

मौके पर दिल्‍ली पुलिस और अन्य सर्विसेज के जवान भी पहुंच गए. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को इजरायली दूतावास से दूर ले जाया जाने लगा..कुछ प्रदर्शनकारी वहीं जम गए और सड़क पर लोट गए…तब जवानों ने उन्‍हें उठाकर वहां से हटाया.

यह भी पढ़िए: S Jaishankar: ‘अब कोई भी खतरा…’, इजरायल-हमास जंग के बीच भारतीय विदेश मंत्री बोले- हमें आतंकवाद स्वीकार्य नहीं

देश के कई स्थानों पर जाहिर किया गया आक्रोश

फिलिस्तीन के समर्थन में अब तक मुस्लिम समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें देश के कई स्थानों से सामने आ चुकी हैं. यूपी में मुस्लिम बहुल जिलों में इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की गई..बिना अनुमति मार्च किया गया, जिसका पता चलने पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दक्षिण भारतीय राज्य केरल में आए रोज प्रदर्शन हो रहा है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read