Bharat Express

Land For Jobs Case: लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

Tejashwi yadav: CBI द्वारा दायर चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम शामिल है.

Lalu family

लालू परिवार

Lalu Family: लालू परिवार पर एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपना शिकंजा कसा है. नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल किए गए हैं. सोमवार को अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई.

एक अधिकारी ने बताया कि यह दूसरी चार्जशीट है और इसमें 14 अन्य लोगों के भी नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले आरोपपत्र में सामने आए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर ही यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है.

यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद अब जयंत चौधरी की बारी? बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच आया RJD प्रमुख का बयान, जानिए विपक्ष को लेकर क्या कहा

CBI ने कई बिचौलियों भी किए नामजद

अधिकारियों के मुताबिक, यादव परिवार के सदस्यों के अलावा, सीबीआई ने मामले में एके इन्फोसिस्टम्स (AK infoSystems) और कई बिचौलियों को भी नामजद किया है. वहीं यह बताया कि दूसरा आरोपपत्र इसलिए दाखिल किया गया क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट दाखिल होने तक आरोपियों की कथित भूमिका के संबंध में जांच पूरी नहीं हो सकी थी. CBI ने आरोप लगाया है कि 2004-2009 में यूपीए सरकार में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर पसंदीदा लोगों को रेलवे में नियुक्त किया गया. एजेंसी के मुताबिक, रेलवे में नौकरी के बदले में अभ्यर्थियों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार भाव से काफी कम दरों पर जमीन बेची थी.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read