कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra 2.0: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जोरदार तैयारी कर रही है. पार्टी फिर से अपनी पहले वाली छवि वापस पाने की कोशिश में लगी हुई है. इसके लिए कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी. इसका असर भी देखने को मिला. बीते समय में उनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कई हिस्सों को सोशल मीडिया पर शेयर कर के लोगों के बीच अपनी छवि में सुधार किया है. वहीं आकंड़ों में बताया गया है कि राहुल की लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर चढ़ा है.
ऐसे में अब चुनाव का समय है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने वाले हैं.
कांग्रेस वापसी के लिए कर रही जो-तोड़ कोशिश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि कांग्रेस इसकी शुरुआत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के ठीक बाद करेगी. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के महीने में भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की शुरुआत करेगी. इसके लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस फिर से अपनी पुरानी छवि वापस लाने की कोशिश में लगी है. पिछली बार राहुल गांधी को इस यात्री में लोगों का भारी समर्थन मिला था. इसलिए कांग्रेस इसको फिर करने जा रही है. यहां तक कि भारत जोड़ो यात्रा का लाभ कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में भी मिला था.
यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023 Voting Live: “BJP ने अपनी मान ली हार”, मतदान के बीच के बोले CM भूपेश बघेल
फिलहाल राहुल गांधी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर व्यस्त चल रहे हैं. वह मध्य प्रदेश मे 13 नवंबर को भोपाल में पदयात्रा करेंगे. इसस पहले उनके 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली करेंगे. फिर 9 नवंबर को मध्य प्रदेश के जबलपुर, 10 नवंबर को सतना और 13 नवंबर को भोपाल में पदयात्रा करेंगे.
पहले से अलग होगी यात्रा
बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा 2.0 पिछली यात्रा से अलग होगी. पिछली बार राहुल गांधी ने पैदल यात्रा की थी जबकि इस बार चुनाव के चलते कम समय होने पर कहीं पैदल तो कहीं गाड़ियों के जरिए इस यात्रा को पूरा करेंगे.