महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड (फोटो ट्विटर)
Maharashtra Heavy Rainfall: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है, जिसके चलते देर रात लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोगों के वहां फंसे होने की खबर है. इसके अलावा 22 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. इसके अलावा 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और प्रशासन भी राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
यह घटना रायगढ़ जिले में स्थित खालापुरा तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुई है. लैंडस्लाइड से पहले यहां भारी मूसलाधार बारिश हुई थी. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल का दौरा करेंगे.
चपेट में आया पूरा गांव
यह हादसा उस समय हुआ जब पूरे गांव के लोग सो रह थे. इस दौरान वहां भूस्खलन की घटना हो गई. इस घटना ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. कई लोगों के लिए यह रात काल बन गयी. आधी रात के बाद से ही यहां राहत बचाव का काम जारी है. लोगों की लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. इस गांव में 30 से 35 आदिवासी घरों की एक बड़ी बस्ती थी. जो कि अब पूरी तरह से उजड़ गयी है. बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन में 30 से अधिक परिवारों के भी फंसे होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.