Bharat Express

Weather Report: हिमाचल और उत्तराखंड में अभी और कहर बरपाएगी बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी किया रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. भूस्खलन, भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं ने दोनों प्रदेशों में आफत मचा रखी है.

हिमाचल में बारिश का कहर (फोटो सोशल मीडिया)

Weather Forecast: पहाड़ों से मैदान तक इस बार मानसून की बारिश ने देशभर में कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में तो हालात बेहद खराब हो गए. वहीं उत्तर भारत में कई जगहों बारिश की वजह से बाढ़ के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूरे हफ्ते भर हल्की हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी आज बारिश के आसार हैं. बता दें कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में फिलहाल उमसभरी गर्मी ने परेशान कर रखा है, ऐसे में बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को बारिश होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है. तब तक हल्की हल्की बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली में यमुना के लेवल खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है.

इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. भूस्खलन, भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं ने दोनों प्रदेशों में आफत मचा रखी है, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे खतरनाक हालातों के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरी तरफ राजस्थान में गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश होने का अनुमान है.

इन जगहों पर हो रही गर्मी

छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के हालात बने हुए है. हालांकि विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में भी ​दो दिन बारिश होने के बाद ब्रेक लग गया है, लेकिन 18 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read