ओडिशा ट्रेन हादसे में CBI ने दर्ज की FIR
CBI: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब नये-नये खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी गई है. सीबीआई ने जांच शुरू करते हुए पहली एफआईआर (FIR) भी दर्ज कर ली है. सीबीआई ने एक अधिकारी ने बताया कि “हमने रेल मंत्रालय के अनुरोध पर और ओडिशा सरकार की सहमति से मामला दर्ज किया है. यह घटना कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और राज्य के बहनागा बाजार में एक मालगाड़ी से जुड़ी ट्रेन दुर्घटना से संबंधित है. अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने पहले से कटक में बालासोर जीआरपीएस में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है”.
ओडिशा के बालासोर में सीबीआई की एक टीम पहले से ही मौजूद है. रविवार को रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था कि, परिस्थितियों, स्थिति और प्रशासन से मिली जानकारी को देखते हुए, रेलवे बोर्ड आगे की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहा है. दुर्घटना के बाद रेल मंत्री वैष्णव विपक्षी दलों के निशाने पर रहे. उन्होंने उनके इस्तीफे की मांग की.
फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची सीबीआई
सीबीआई टीम ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर सिग्नल रूम और रेल पटरियों का निरीक्षण किया. साथ ही बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारियों से पूछताछ भी की. सीबीआई अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने भी सिग्नल रूप के कर्मचारियों से बात की और उपकरणों के उपयोग और उनके काम करने के तरीकों की जानकारी ली.
#WATCH ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। pic.twitter.com/tRkB5ZNy7R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
यह भी पढ़ें- BBC ने भारत में की थी टैक्स चोरी, आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मानी गलती, अब भरेगा 40 करोड़ रुपये
बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति
बालासोर में ट्रेन हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं. ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस के मेन लाइन को छोड़कर लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के टकराने की वजह से हुआ था. इस हादसे के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी है. बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. वहीं आज बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने इस टीएमसी की साजिश बताया है. जिसके जवाब में सीएम ममता की पार्टी ने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.