Bharat Express

पाकिस्तान से हिंदुस्तान में पहली बार Drone के जरिए भेजा गया आरडीएक्स, BSF ने नाकाम की बड़ी साजिश

बीएसएफ के अधिकारियों को पाकिस्तानी ड्रोन से एक चिट्ठी भी मिली. उस चिट्ठी में लिखा गया था कि किस डेटोनेटर की बैटरी को किस तार से जोड़कर पंजाब में आरडीएक्स का विस्फोट करना है.

ED and RDX sent from Pakistan

पाक से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड IED और RDX

Pakistani Conspiracy foiled by BSF: पंजाब को आरडीएक्स से दहलाने की बड़ी पाकिस्तानी साजिश भारत की बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) ने नाकाम कर दी. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, दीपावली के त्योहार पर बड़े धमाके के लिए पाकिस्तान ने पहली बार फाजिल्का के सरहदी गांव में ड्रोन के जरिए आरडीएक्स भेजा.

जब्त किए गए आरडीएक्स की मात्रा बीएसएफ की ओर से 1 किलो 180 ग्राम बताई गई है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी ड्रोन से हिंदी में लिखी एक चिट्ठी भी मिली है. उस चिट्ठी में लिखा गया था कि किस डेटोनेटर की बैटरी को किस तार से जोड़कर विस्फोट करना है.

फाजिल्का (फिरोजपुर) के गांव बहादुरके के खेत से मिला आरडीएक्स
फाजिल्का (फिरोजपुर) के गांव बहादुरके के खेत से मिला आरडीएक्स

रात को दिखी थी ड्रोन मूवमेंट

बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को बीएसएफ ने गांव बहादुरके में ड्रोन की मूवमेंट देखी थी. जिसके बाद जांच अभियान के दाैरान एक खेत से विस्फोटक का पैकेट बरामद हुआ. उसे खोलकर देखा तो उसमें आईईडी, आरडीएक्स बैटरी और टाइमर मिला.

पंजाब के फाजिल्का के एसपी आप्रेशन करणबीर सिंह के अनुसार, ड्रोन से बरामद किया गया आरडीएक्स उच्च क्वालिटी का है. उन्होंने बताया कि 2017 में मौड़ मंडी में इससे कम क्षमता वाले आरडीएक्स से धमाके में काफी नुकसान हुआ था.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read