Bharat Express

PM Modi In Ayodhya: अयोध्या में बोले PM मोदी- जब गर्भगृह में रामलला विराजमान हों, तब राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं

PM Modi In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे. जहां पीएम मोदी रामनगरी को 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

PM Modi In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या में हैं. यहां पीएम मोदी ने रामनगरी को 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अयोध्या से देश के कई शहरों को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन के अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम जंक्शन से रवाना किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया.

अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “यह ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आया है. मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं. जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों, तब राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं.”

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी आज सुबह 10.45 बजे विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद सुबह 10.50 बजे एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए. पीएम 11.10 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे. सुबह 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी 11.50 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. दोपहर 12.15 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण कर उद्घाटन किया. दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर अयोध्या की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया और अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. वह दोपहर 2.10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट हेलीपैड पहुंचे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read