प्रतीकात्मक तस्वीर.
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला बोला है. इस बार सुकमा जिले में उन्होंने सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन पर हमला बोला है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है. प्रदेश में नई सरकार को लगातार नक्सली चुनौती दे रहे हैं. बता दें कि सुकमा जिले में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए. इसके अलावा एक और सीआरपीएफ के जवान को गोली लगी है. उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.
बात दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार नक्सली हमले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 6 हमले हो चुके हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक, जवानों के करीब 50 से ज्यादा आईईडी विस्फोट बरामद किया है. इसके बाद सीआरपीएफ की टीम ने आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाकर चार संदिग्धों को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा कोबरा और जिला बल के द्वारा आस-पास इलाके की सघन चेकिंग भी की जा रही है.
सीएम ने किया नमन
सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवान को नमन करते हुए ट्विटर पर लिखा- जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी, की शहादत को नमन किया है. उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए , रेड्डी के परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. साय ने घायल कॉन्स्टेबल श्री रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश ,अधिकारियों को दिए हैं.
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai
ने आज @SukmaDist
जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर रेड्डी,
की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ,श्री रेड्डी के परिवार जनों के…— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 17, 2023
नरायणपुर और सुकमा में हुए थे हमले
बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर को सुकमा और 13 दिसंबर को नारायणपुर में भी हमला किया था. तब भी एक जवान शहीद हो गया था. वहीं तीन दिन पहले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में बारूदी सुरंग में ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है. साथ ही एक और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.