Photo= Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/ Twitter
PBKS vs RR IPL 2023: आईपीएल 2023 के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत के बाद, राजस्थान रॉयल्स 5 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की से भिड़ने लिए तैयार है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अपने शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन (डीएलएस मेथड) से हराया और रॉयल्स से भिड़ने के लिए आत्मविश्वास से भरी होगी.
भले ही लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा अनुपलब्ध थे, पंजाब किंग्स बल्ले और गेंद दोनों से दमदार दिखी. वहीं राजस्थान के लिए चहल और बटलर की जोड़ी सबसे खास है. एक बल्ले से विरोधी टीम के लिए काल बन जाता है तो दूसरा गेंद से. ये जोड़ी अगर फॉर्म में रही तो पंजाब के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं रहने वाला.
आरआर बनाम पीबीकेएस पिच रिपोर्ट
बारासरा क्रिकेट स्टेडियम की सतह से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है और पहले गेंदबाजी करना अच्छा रहेगा. क्योंकि ओस बाद में भूमिका निभा सकती है. 200 से ऊपर कुछ भी एक चुनौतीपूर्ण कुल होगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहल, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन
राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (C), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, केएल आसिफ, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी
राजस्थान vs पंजाब : ड्रीम-11 के लिए सुझाव
कीपर – जॉस बटलर, संजू सैमसन (उप-कप्तान)
बल्लेबाज- शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर्स- सैम करन ( कप्तान), सिकंदर रजा, जेसन होल्डर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.