Bharat Express

पाकिस्तानी न्यूज चैनल बन गया जंग का मैदान, डिबेट शो में जमकर चले लात-घूसे, Video Viral 

Pakistan Debabte Show Viral Video: पाकिस्तान के एक चैनल की डिबेट शो में इमरान खान की पीटीआई और पीएमएल-एन के दो नेता हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. इस दौरान पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर दोनों नेताओं के बीच जमकर लात-घूसे चल गए.

लाइव डिबेट शो में आपस में लड़ पड़े दो नेता (फोटो ट्विटर screen Grab)

Pakistan Viral Video: पाकिस्तानी टीवी चैनल्स इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि कुछ समय से वहां इसी तरह की सामग्री पेश की जा रही है जो कभी-कभार दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने का काम करती हैं. वहीं इस बार एक पाकिस्तानी चैनल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा के रख दिए हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान के एक चैनल में एक डिबेट शो के दौरान दो राजनेताओं में जमकर लड़ाई हो गई. उन्हें देखकर ऐसा लगा कि जैसे यह कोई टीवी डिबेट शो नहीं बल्कि कोई जंग का अखाड़ा हो.

इन दोनों नेताओं के बीच टीवी के लाइव शो में इतना विवाद बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले. इसके बाद यह दोनों लड़ते-लड़ते दूसरे कोने में चले गए. जो कैमरे के सामने नहीं आ पाया. वहीं फिर थोड़ी देर में कुछ लोग आते हैं  जो इन दोनों की बीच लड़ाई को रुकवाते हैं.

किन-किन के बीच हुआ विवाद

दरअसल, पाकिस्तान के एक चैनल की डिबेट शो में इमरान खान की पीटीआई और पीएमएल-एन के दो नेता हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. इस दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और वकील शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तानी एंकर जावेद चौधरी के एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो में डिबेट में शामिल हुए थे. तभी बहस के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि हालात मारपीट तक जा पहुंचे.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों के बीच मारपीट तब शुरू हुई, जब PMLN के नेता अफनान उल्लाह खान ने कथित तौर पर लाइव शो के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गाली दी. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी (PTI) के नेता अफजल खान मारवात को गुस्सा आ गया और वह बुरी तरह से भड़क गए. वो अपनी सीट से उठे और सीधे अफनान पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. इसके बाद लात-घूसे धक्का मुक्की और स्टोडिया जंग का मैदान बन गया.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read