Bharat Express

खास है सावन में रखा जाने वाला व्रत, बरतनी पड़ती हैं कई सावधानियां, जानें क्या खाएं और क्या न खाएं

Sawan Somwar 2023: 4 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस दिन व्रत रखते हैं. वहीं इस दौरान व्रत में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Sawan Somwar 2023: 4 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. हर साल पवित्र श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. हिंदू धर्म मे सावन मास को सबसे पवित्र मास में से एक माना जाता है. कहते है इस दिन पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. सावन में बहुत से शिव भक्त व्रत भी रखते हैं. ऐसी माना जाता है कि भगवान शिव इस दिन विधि विधान से व्रत और पूजन करने से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन, व्रत में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं सावन के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए.

सावन सोमवार के व्रत में कैसा हो खानपान

सावन सोमवार के व्रत में सादा भोजन खाना चाहिए. इसमें आप सेंधा नमक से तैयार भोजन कर सकते हैं. हालांकि कई लोग सोमवार के व्रत में सेंधा नमक का सेवन भी नहीं करते हैं. ऐसे में उबले आलू, दही के साथ या कुछ मीठा जैसे लौकी या आलू का हलवा खा सकते हैं. उबले आलू खाने से जल्दी भूख नहीं लगती और पूरे दिन ऊर्जा बनी रहती है.

इन फलों का कर सकते हैं सेवन

शरीर के लिए भोजन जरूरी है हालांकि उपवास में कई चीजों का सेवन करना जरूरी है. इसलिए सोमवार या सावन के उपवास में फलों का सेवन कर सकते हैं. दोपहर में या शाम के नाश्ते में भूख लगने पर सेब, केले, अनार, तरबूज, खीरा या आम जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं. ये फल शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं. ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं, हालांकि व्रत में खट्टी चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है.

ये भी पढ़ें:Sawan Somwar 2023: आज सावन के दूसरे सोमवार पर बने रहे हैं ये 4 शुभ संयोग, शिव जी कृपा से मिलेगा कई गुना फल

सावन के व्रत में इनसे करें परहेज

सावन के महीने में बारिश की वजह से हरी पत्तेदार सब्जियां खूब होती है, लेकिन इस समय हरी पत्तेदार सब्जियों को खाना अच्छा नहीं माना जाता है. सावन के महीने में हरी पेत्तदार सब्जियों में बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं. इस वजह से हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने से पेट संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती है.

सावन के व्रत में बैंगन से करें तौबा

आपको बता दें कि हरी पत्तेदार सब्जियों और डेयरी उत्पादों के साथ ही बुजुर्ग इस समय बैंगन खाने को भी मना करते हैं. इस मौसम में बैंगन को न खाने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि बारिश के कारण बैंगन में कीड़े लग जाते हैं. यदि आप कीड़े लगे बैंगन को खाते हैं तो इससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती है.

प्याज और लहसुन से परहेज करें

सावन सोमवार व्रत में प्याज और लहसुन का भी सेवन नहीं करना चाहिए. यह चीजें तामसिक होती हैं और व्रत में इन चीजों को नहीं खाया जाता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read