Steve Smith
ENG vs AUS, Ashes 2023: क्रिकेट के मैदान में हमने कई बार खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक और स्लेजिंग देखी होगी. इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है क्योंकि यहां इंग्लिश फैंस विरोधी टीमों के खिलाड़ियों को बुरी तरह ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तेज रफ्तार और स्विंग गेंदबाजी से निपटने के अलावा, विपक्षी टीम को इंग्लिश फैंस से भी बच कर रहना पड़ता है. इस बार इंग्लिश फैंस का शिकार बने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इसे देखा. जहां उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने टारगेट किया.
इंग्लिश फैंस ने स्टीव स्मिथ के 5 साल पुराने जख्म कुरेदे
ये मामला है पहले टेस्ट के चौथे दिन का. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान इंग्लैंड के फैंस ने उनका जमकर मजाक बनाया. स्टीव स्मिथ को इंग्लिश फैंस ने गाना गाकर चिढ़ाया. बता दें, ये गाना साल 2018 के उस घटना पर आधारित था जो स्मिथ कभी याद नहीं करना चाहेंगे. बता दें साल 2018 में स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े थे. दरअसल उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर सेंडपेपर कांड में खुद के शामिल होने की बात कबूली थी. इसी का मजाक बनात हुए मंगलवार को बार्मी आर्मी को स्टीव वी सॉ यू क्राई ऑन द टैली” गाते हुए स्मिथ को चिढ़ाते हुए सुना गया था, उन्हें उस घटना के बाद आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की याद दिलाते हुए, जहां वह पत्रकारों के सामने फूट-फूट कर रो पड़े थे.
ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy का शेड्यूल जारी, 9 अगस्त को होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर
The best sports crowds are English or Aussie pic.twitter.com/X6SLVJFzLY
— Nikhil Mehra (@TweetinderKaul) June 19, 2023
Heartbreaking. Steve Smith has broken down delivering a message to young Aussie cricket fans. pic.twitter.com/l14AsvAhXz
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 29, 2018
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पहला टेस्ट
एशेज सीरीज का पहला टेस्टा बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. अब तक इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी पकड़ बना रखी है. इस जबरदस्त टक्कर को देखकर कहना बहुत मुश्किल है की कौन सी टीम का पलड़ा भारी है. एक तरफ पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया है जिसे मैच के अंतिम दिन 174 रन की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड मात्र 7 विकेट दूर है. लेकिन मैच के अंतिम दिन बारिश ने मुकाबले का मजा खराब कर दिया है और ये खबर लिखे जाने तक मैच शुरू नहीं हो पाया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.