टीम इंडिया (icc world cup twitter)
India Biggest Win in World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के विजय रथ को रोकना अब किसी भी टीम के लिए मुश्किल नजर आ रहा है. भारत ने अपने विश्व कप के 7वें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया. पहले भारत के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपने तूफान में उड़ा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम बेबस नजर आई. उसके सभी बल्लेबाज लाचार नजर आए और पूरी टीम महज 55 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके अलावा इस मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश हो गई.
भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज खड़े भी नहीं हो पाए. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट लिए. वहीं सिराज ने 3 तो बुमराह और जडेजा को 1-1 विकेट मिला. इसके साथ श्रीलंका की टीम 19.4 ओवरों में मात्र 55 रनों पर सिमट गई. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने रिकॉर्ड 302 रनों से लंका को मात दी. चलिए अब आपको वर्ल्ड कप इतिहास सबसे बड़ी 5 जीतों के बारे में बताते हैं.
वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़ी जीत
वर्ल्ड कप इतिहास की भारत की यह सबसे बड़ी दूसरी जीत है. हालांकि इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पहली सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया अब दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- IND vs SL: शमी-सिराज का कहर, 55 रनों पर श्रीलंका ढेर, रोहित ब्रिगेड की सेमीफाइनल में एंट्री
2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. उसने अफगानिस्तान को पर्थ में 275 रनों से हरा दिया था. इसके बाद चौथे नंबर पर भी भारतीय टीम ही है. उसने 2007 के विश्व में बरमूडा को 257 रनों से रौंद दिया था. तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन बनाए थे. वहीं पांचवे नंबर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसने 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडिड को 257 रनों से ही हरा दिया था.