Bharat Express

IND vs PAK मैच के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब से शुरू होगा एशिया कप?

Asia Cup 2023: ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा.

IND vs PAK

IND vs PAK

IND vs PAK, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से अब सस्पेंस खत्म हो चुका है. कई महीनों की उथल-पुथल के बाद, एशियाई क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की है कि एशिया कप अपने तय समयअनुसार बिना किसी बाधा के खेला जाएगा. एसीसी ने पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है और बीसीसीआई की पाकिस्तान ना जाने की बात को मान ली गई है. जैसा कि पुष्टि की गई है, पाकिस्तान 4 खेलों की मेजबानी करेगा, जबकि अन्य 9 खेल श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल है.

एशिया कप से जुड़ी बड़ी बातें…

-एशिया कप 2023:  31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा.
-टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भाग लेंगे.
-पाकिस्तान 4 खेलों की मेजबानी करेगा – बनाम श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश.
-श्रीलंका अन्य 9 मैचों की मेजबानी करेगा – जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान शामिल है.
-टीमों को दो समूहों में बांटा गया है, जिसमें शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण में खेलती हैं.
-ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान और नेपाल
-ग्रुप बी – श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश.
-भारत और पाकिस्तान एक ही समूह में हैं और दो सप्ताह के मामले में तीन बार एक दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं.

IND vs PAK मैच के लिए हो जाइए तैयार …

एशिया कप 2023 का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है, और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का लुफ्त उठाने का एक बार और मौका मिलने वाला है. ये दोनों टीमें या तो आईसीसी टूर्नामेंट्स में टकराती हैं या फिर एशिया कप में. एशिया कप में दोनों ही टीमें काफी मजबूत टीमों के तौर पर उतरेंगी. लेकिन इस एशिया कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं जो क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा. पीसीबी ने हालांकि पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया है और सिर्फ तारीखें बताई हैं. मगर जिस हिसाब से ग्रुप बांटे गए उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों देशों के बीच तीन मैच होंगे.

Bharat Express Live

Also Read