जीत के बाद अमित शाह ने तालियां बजाकर बनाया जश्न (फोटो screen Grab)
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. नरेंद्रे मोदी स्टेडियम में सवा लाख से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट हरा दिया. इस मैच को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे. वह अपनी पत्नी और पोती के साथ यहां आए हुए थे. मैच में भारत की जीत के बाद अमित शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. दरअसल जब मैच में अय्यर ने चौका लगाकर खेल खत्म किया तो गृहमंत्री ने ताली बजाकर जश्न मनाया और विक्ट्री साइन दिखाकर टीम का जोश बढ़ाया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर विनिंग चौका मारकर टीम को जीत दिला देते हैं. वहीं अमित शाह खड़े होकर तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने जीत के बाद विक्ट्री साइन दिखाकर टीम का जोश बढ़ाया.
अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई पाक टीम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकिस्तान को दिया. मैच की शुरुआत पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छी तरह से की थी. शुरुआत में ऐसा लगा रहा था कि पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बना सकती है, लेकिन 155 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने टॉप तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढहाना शुरु किया और मात्र 80 गेंदों में पाकिस्तान की बची हुई टीम को वापस भेज दिया. मैच में पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 42.5 ओवरों में 191 रन बनाकर आउट हो गई.
India Vs pakistan: मैच में भारत की जीत के बाद अमित शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह ताली बजाकर जश्न मनाते हुए टीम को विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं.#IndiaVsPakistan #INDvsPAK #AmitShah #indiawin #RohitSharma #BharatExpress pic.twitter.com/5n3EjnTwto
— Bharat Express (@BhaaratExpress) October 14, 2023
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे शफीक और इमाम ने 41 रन की साझेदारी की. इसके बाद इमाम आउट हो गए और बैटिंग करने के कप्तान बाबर आजम आए. फिर पाकिस्तान का तीसरा विकेट 155 रनों पर गिरा था. भारत की तरफ से बुमराह, सिराज, जड़ेजा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने 31 सालों का सूखा किया खत्म, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
शतक से चूके रोहित शर्मा
वहीं अगर भारत की बात जाए तो शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे थे. गिल ने शुरुआत में ताबड़तोड़ रन तो बरसाए, लेकिन वो जल्दी आउट हो गए. उन्होंने 16 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 86 रनों की अहम पारी खेली. वहीं विराट भी आज ज्यादा रन नहीं बना पाए और 16 रन पर आउट हो गए. फिर आखिर में केएल राहुल 19 और अय्यर ने 53 रन बनाकर मैच में जीत दिला दी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.