Bharat Express

Virat vs Gambhir: कोहली की हार के बाद फिर उठा पुराना विवाद, गंभीर और नवीन ने घुमाया फैंस का माथा

IPL 2023: विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 55 रन बनाए, मगर टीम की जीत के लिए ये काफी नहीं था. इसके बाद जो हुआ वो शायद नहीं होना चाहिए था.

IPL 2023

Picture Credit: Instagram/@naveen_ul_haq

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए बवाल को करीब-करीब एक हफ्ता होने को है. मगर मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस जंग में बार-बार चिंगांरी का काम ये अफगानी खिलाड़ी कर रहा है जो इस सारे फसाद की जड़ है. जी, हां हम बात कर रहे हैं नवीन उल हक की जिसकी हर एक गलती को सपोर्ट कर रहे हैं गौतम गंभीर. हालांकि, ये अफगानी खिलाड़ी बड़ी ही चलाकी से बार-बार विराट कोहली पर कटाक्ष कर रहा है मगर उनका नाम नहीं ले रहा.

गंभीर और नवीन ने मिलकर फिर घुमाया माथा

दरअसल, अब नवीन उल ने गौतम गंभीर के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और उसके साथ 2 लाइन का कैप्शन भी लिखा. इस कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो विराट कोहली और उनके फैंस को गुस्सा दिलाने के लिए काफी है.

इतना ही नहीं कैप्शन के साथ उन्होंने GOAT और सिर चकराने वाले 2 इमोजी भी लगाए. इतना ही नहीं गंभीर ने भी उनकी पोस्ट पर तेजी से जवाब दिया और ये सब उस समय हुआ, जब दूसरी तरफ दिल्ली में विराट कोहलीऔर उनकी टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से लगभग हरा ही दिया था.

ये भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की दबंगई, फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी, बैंगलोर के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

नवीन और गंभीर की बातचीत, फैंस ने किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

नवीन ने लिखा कि लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि आपके साथ हो. लोगों से उसी तरह से बात करें, जैसे आप GOAT के बात करना चाहते हैं. उनके इस पोस्ट पर गंभीर ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि जैसे हो वैसे रहो. कभी मत बदलो.

Gautam Gambhir39s comment on Naveen-ul-Haq IG post

हालांकि उन्होंने कोहली के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत अनुमान लगा लिया कि यह कैप्शन विराट के लिए है. वहीं नवीन की पोस्ट पर गंभीर ने एक ऐसा कमेंट पोस्ट किया जिसने सबका ध्यान खींच लिया. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज ने लिखा, “जो तुम हो वही रहो !! ‘नेवर चेंज'”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read