Sachin Tendulkar
Happy Birthday Sachin Tendulkar: आज उस खिलाड़ी का जन्मदिन है जिसकी फैन पूरी दुनिया है और उन्हें क्रिकेट का भगवान माना जाता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज (24 अप्रैल) अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सचिन रमेश तेंदुलकर ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्हें देखकर फैंस हमेशा कहते हैं.., “तुम आये क्रिकेट की शान बन गए, मैच ऐसे खेला कि देश का मान बन गए…”. एक छोटी सी उम्र में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया. वैसे तो मास्टर ब्लास्टर के नाम अनेकों रिकॉर्ड है. मगर सबसे खास है ‘शतकों के शतक’ का रिकॉर्ड. बता दें, सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.
जब छोटी सी उम्र में सचिन ने डेब्यू किया तब किसी ने शायद ही सोचा होता की आगे चल कर ये लड़का ‘God Of Cricket’ बनेगा. साढ़े 5 फुट के सचिन की महानता ऐसी है कि हर कोई उनके सम्मान में झुकता है. चाहे खिलाड़ी भारतीय हो या दुनिया के किसी भी देश का हर किसी के मन में सचिन के लिए खास सम्मान है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली ने लाइव मैच में फ्लाइंग किस किया, शर्म से लाल हुईं अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट के लिए खास हैं सचिन
यूं हीं नहीं सचिन के आगे ‘The GOAT’ लगाया जाता है. ये खिलाड़ी अद्भुत प्रतिभा के साथ पैदा हुआ और अपनी कड़ी मेहनत से दुनिया में अपने नाम का जलवा बिखेड़ा. सचिन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ढेरों रिकॉर्ड बनाए और एक ऐसा बेंचमार्क स्थापित किया, जिसे सोचना भी दिग्गज क्रिकेटरों के पसीने छुड़ा सकता है.
6⃣6⃣4⃣ intl. matches 👍
3⃣4⃣3⃣5⃣7⃣ intl. runs 🙌
2⃣0⃣1⃣ intl. wickets 👌
The only cricketer to score 💯 intl. hundreds 🔝
The 2⃣0⃣1⃣1⃣ World Cup-winner 🏆Here's wishing the legendary and ever-so-inspirational @sachin_rt a very happy 5⃣0⃣th birthday 🎂 👏#TeamIndia pic.twitter.com/iyP0CfjTva
— BCCI (@BCCI) April 24, 2023
कुछ ऐसा रहा सचिन का सफर
सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. उनका करियर 24 साल 1 दिन का रहा. इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.